MD & LK Bijali Bill Kaise Sudhar Hote Hai | How To Correction of Electricity Bill Make On MD/LK Full Details

In this Article We Lean How To Make Bijali Bill Make On MD/LK. how to correction of Bijali Bill of making Md/Lk. Which Basis Md/Lk Bill correction full Details.

Why Electriciy Bill Make On MD ? बिजली बिल MD पर क्यों बनती है?

बिजली बिल Md (Meter Defective) पे बनने का कारण होता है मीटर का ख़राब होना . जब हमारी बिजली मीटर ख़राब हो जाती है है तब बिजली बिल MD पर बनने लगती है. MD पर हमारी बिजली बिल पिछले महीने की एवरेज यूनिट के अनुसार ही MD पर बनने लगती है इस कारण अगर आपकी बिजली खपत बहुत कम है फिर भी आपकी बिल एवरेज के अनुसार बनती रहती है. यदि आपकी खपत बहुत ही कम है भीर भी आपकी बिल ज्यादा आ सकती है .

How To Rectified Problems Of Bill Making On MD ? बिजली बिल MD पर बन रही है तो इसे कैसे सही करे ?

  • यदि आपकी बिजली मीटर ख़राब हो जाती है तो बिल MD पर बनने लगती है इससे हमारी बिल भी ज्यादा आने लगती है इससे बचने के लिए आपको मीटर बदलवाने की जरुरत होती है. मीटर आप ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से बदलवा सकते है ऑनलाइन के माध्यम में आपको www.sbpdcl.co.in or nbpdcl.co.in के साईट पे आपको जाना होगा. पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे

How To Online Complain In Electricity Board

MD पे बन रही बिजली बिल किस आधार पर सुधार की जाती है ? Md Bill Correction Basic Point ?

  • यदि आपकी बिजली मीटर ख़राब हो जाती है तो बिल MD पर बनने लगती है. इस प्रस्थिति में हमारी बिजली बिल एवरेज यूनिट पर बिल बनने लगती है अगर आपकी बिजली खपत बहुत ही कम है उस स्थिथि में हमारी बिजली बिल ज्यादा बनने लगती है. इस समस्या से निदान पाने के लिए आपको बिजली मीटर बदलवाने की जरुरत होती है. मीटर बदलवाने के बाद आपकी मीटर की एवरेज खपत ०३ महीने तक देखि जाती है. आपकी न्यू मीटर की ०३ महीने की खपत के अनुसार ही आपकी बिजली बिल सुधार की जाती है. सुधार करवाने के लिए आप ऑनलाइन complain और ऑफलाइन complain करके करवा सकते है.

Why Electriciy Bill Make On LK ? बिजली बिल LK पर क्यों बनती है?

  • बिजली बिल LK (Door Lock) पर बनने का मुख्य कारण होता है घर या शॉप का बंद होना. अगर आपकी बिजली का मीटर घर या शॉप के मेन गेट के अन्दर लगा हुआ है जब रीडर आपके घर पे रीडिंग करने जाता है उस टाइम आप घर से बहार होते है एवं आपकी घर या शॉप बंद होने के कारण रीडर आपकी बिल LK पर बना देता है. जब आपकी बिल LK पर बनाई जाती है तो पिछले महीने के खपत के अनुसार ही आपकी बिल generate की जाती है ऐसे में अगर आपकी बिल यूनिट आपके LK पर बनाई गई रीडिंग से कम होती है तो आपकी बिल कम हो जाती है.

How To Rectified Problems Of Bill Making On LK ? बिजली बिल LK पर बन रही है तो इसे कैसे सही करे ?

यदि आपकी बिल LK पर बन जा रही है तो पहले आपको अपनी मीटर को घर के बहार main गेट पर लगवाए ताकि आप अगर घर पे न भी हो तो रीडर आपके मीटर के रीडिंग के अनुसार आपकी बिजली बिल बना सके और आप परेसनियो से बच सकें अगर आपकी बिल LK पर आपकी मीटर रीडिंग से ज्यादा बन गया है और आपकी बिल सुधार नहीं हो रही है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन complain कर सकते है और आपनी बिल सुधार करवा सकतें हैं .

How To Online Complain In Electricity Board

LK Bijali Bill Correction Process ? बिजली बिल LK पर बन रही होती है तो वो किस आधार पे सुधार की जाती है?

  • यदि आपकी बिल LK पर बन जा रही है तो पहले आपको अपनी मीटर को घर के बहार main गेट पर लगवाए ताकि आप अगर घर पे न भी हो तो रीडर आपके मीटर के रीडिंग के अनुसार आपकी बिजली बिल बना सके और आप परेसनियो से बच सकें अगर आपकी बिल LK पर आपकी मीटर रीडिंग से ज्यादा बन गया है और आपकी बिल सुधार नहीं हो रही है तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन complain कर सकते है और आपनी बिल सुधार करवा सकतें हैं .
  • अगर आपकी पिछले महीने की बिल LK पर १५० यूनिट की बनी है लेकिन आपकी एक्चुअल मीटर की रीडिंग १०० यूनिट ही है तो इस केश में आपकी बिल ५० यूनिट की कम कर दी जाती है जब आपकी नेक्स्ट बिल generate होती है .
  • यदि आपकी बिजली बिल ६-७ महीने तक LK पर बनाई जाती है और इन महीनो में आपकी बिजली यूनिट ८०० यूनिट की बनाई जाती है लेकिन आपकी मीटर की यूनिट ६०० है तो इस केश में आपकी बिल २०० यूनिट की कम की जाती है .

Why Electriciy Bill Make On OK ? बिजली बिल Ok पर क्यों बनती है?

  • यदि आपकी बिजली बिल Ok पर बनती है तो इसका कारण हुआ की आपकी बिल आपकी मीटर की एक्चुअल रीडिंग के अनुसार ही बनी है जो बिलकुल सही है हमेशा आपकी बिल Ok पर ही बननी चाहिए.

Electricity Bill Related Important Links

Md/LK/Ok Kya Hai Video Link
MD/LK Bill Correction ProcedureVideo Link
SBPDCL Official WebsiteClick Here
NBPDCL Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top