बिहार ज़मीन सर्वे शुरू कैसे करवाए अपने ज़मीन का सर्वे जाने पूरी जानकारी ?

Bihar Bhumi Survey New Update 2024 |Bihar Land Survey without Document

Bihar Jamin Survey New Update: ; बिहार में भूमि सर्वे का काम चल रहा है। इसी बिहार सरकार सरकार के तरफ से बहुत ही अहम जानकारी सामने आई है। इसके अनुसार अब भूमि सर्वे कराने के लिए आपको कागजात की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके पास जमीन का कोई भी कागजात नहीं है उनका भी जमीन सर्वे किया जाएगा। इसके अलावा अगर आपका मौखिक बंटवारा हुआ है तो इसका भी मान्यता दी जाए।

Bihar Land Survey New Update; बिहार सरकार जमीन सर्वे के लिए कौन कौन सी दस्तावेजों की जरूरत अब नहीं होगी इसके तहत बिना कागजात के सर्वे कैसे होगा और मौखित बंटवारा घुमाता मानयत मिलेगा या नहीं इसके लिए बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में विस्तार से दी जाएगी। अगर आपको अपनी जमीन का सर्वे करवाना चाहते थे। इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें।

Bihar Bhumi survey new update 2024:

Post TypeBhumi Land Survey 
Post Name Bihar Jamin Survey New Update अब बिना कागजात के भी होगा जमीन सर्वे –
Survey Nameबिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण
Departmentsराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग
New update Bhumi survey भूमि सर्वे करवाने के लिए आपको कागजात की जरूरत नहीं होगी | इसके साथ ही ऐसे व्यक्ति जिनके पास जमीन का कोई भी कागजात नहीं है उनका भी जमीन सर्वे किया जायेगा | इसके अलावा अगर आपका मौखिक बँटवारा हुआ है तो उसके भी मान्यता दी जाएगी

Bihar Land Survey Without Document

बिहार विशेष भूमि सर्वेक्षण बिहार सरकार द्वारा शुरू किया गया एक व्यापक अभियान है जिसका उद्देश्य राज्य की सभी जमीनों का विस्तृत और सटीक सर्वेक्षण करना है। इस सर्वेक्षण के माध्यम से जमीन के रिकॉर्ड को अपडेट किया जाएगा, जिसके जरिए जमीन से जुड़े विवादों का समाधान किया जाएगा और भविष्य में होने वाली जमीन संबंधी समस्याओं को रोका जाएगा। 

बिहार जमीन सर्वे का काम जारी है। इसी बीच बिहार सरकार। सर्वे के लिए आपको वंशावली बनाने की जरूरत नहीं होगी। आप खुद से वंशावली बनाकर दे सकते हैं। इसके साथ ही अगर जमीन जिस व्यक्ति। के नाम पर है और उसकी मृत्यु हो गयी है तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र यदि है तो लगाया है वरना आप इसे छोड़ सकते हैं। इसके साथ ही मौखिक रूप से ये बंटवारा कभी मान्यता दी जाएगी।

  • वंशावली आप खुद से बनाकर लगा सकते है , आपको वंशावली बनवाने की जरूरत नहीं होगी |
  • इसके साथ ही जिस व्यक्ति के नाम पर जमीन है उसकी मृत्यु हो जाने पर मृत्यु प्रमाण-पत्र अगर चाहे तो लगा सकते है या छोड़ भी सकते है |
  • पारिवारिक सहमित से मौखिक बंटवारे को लिखित रूप से मिलने पर पूरी तरह से मान्य होगा, किसी तरह की आपत्ति आने पर सुनवाई कर निष्पादन किया जायेगा |
 बिहार भूमि सर्वे न्यूअपडेट जमीन पर कर रहे दावा ऐसे व्यक्ति के पास कहा नहीं होने पर। ऐसे करवाएं अपना सर्वे।से व्यक्ति जिनके पास अपनी जमीन से जुड़ा कोई भी कागजात नहीं है | ऐसे स्थिति में भी आप जमीन सर्वे के लिए आवेदन कर सकते है | ऐसे व्यक्ति जो जमीन पर दावा कर रहे है किन्तु उनके पास कागजात नहीं है तो ऐसी स्थिति में जमीन के चौह्द्दीकर के पास दस्तावेज होगा | सर्वे अधिकारी के द्वारा खोजा जायेगा | अधिकारी दावे का सत्यापन करेगे | दावा सही है तो खतियान बनेगा |

इसमें पहला फॉर्म स्वघोषणा प्रपत्र 2 और वंशावली प्रपत्र 3 (1) है। इस फॉर्म को ध्यान से भरें और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ इसे जमा कर दें। उसके बाद बिहार सरकार द्वारा सर्वेक्षण के लिए लाए गए अमीनों द्वारा आपकी जमीन का सर्वेक्षण किया जाएगा।

photo 2024 09 02 10 34 34 min e1725257515785 1

Bihar Land Survey खतियान कैसे बनता है

खतियान में खाता नंबर ,रैयत का नाम और पता , खेसरा नंबर (प्लाट नंबर) , रकबा (एरिया) , चौद्द्दी , लगान और दखलकार का नाम तक होगा जब रैयत का नाम दूसरा होगा |

Bihar Land Survey New Update: जाने कौन है सरकारी जमीन?

राज्य में बहुत सारे ऐसे जमीन होंगे जो राज्य सरकार या केंद्र सरकार की होगी | ऐसे में आप किस प्रकार से जान सकते है की सरकारी जमीन कौन सी है | गैरमजरुआ आम और गैरमजरुआ ख़ास बिहार सरकार की जमीन है | वहीँ कैसर ए हिन्द जमीन केंद्र सरकार की है | इस जमीन का खतियान सरकारी है |

Bihar Land Survey New Update Some Important Links

Online Apply Click Here
Form Downloadclick here
वंशावली आवेदन पत्रClick Here
Check Sarve Camp DetailsClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Instagram Click Here
TwitterClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top