How To Take Electricity Connection In Bihar | Bihar Me Bijali Connection Kaise Le Online 2024 | बिहार में बिजली कनेक्शन लेने का क्या प्रोसेस है?

Bihar Me Electricity Connection Kaise Le | How To Take Bijali Connection In Bihar | Bijali Connection Ke Liye Kya Documents Chahiye | How To Take Electricity Connection In Bihar | Electricity Connection Full Process In Bihar

HOW TO TAKE ELECTRICITY CONNECTION ONLINE

www.newjobupdate.co.in

बिहार वाशियों के लिए बिहार सरकार ने बहुत ही बढ़िया सुविधा जारी कर दिया. अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे ऑनलाइन बिजली की कनेक्शन ले सकते है बिजली की बिल भी जमा कर सकता है तो आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम सब यही जानेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन बिजली की कनेक्शन कैसे लेंगे और बिजली की कनेक्जशन लेने के लिए हमारे पास क्या क्या डाक्यूमेंट्स एवं कितनी पेमेंट लगेंगी पूरी जानकारी देंगे

जैसे की हम सब जानते है कि पहले बिहार में बिजली की कनेक्शन के लिए ऑफलाइन रसीद काटा जाता था यानि की हमें बिजली की कनेक्जशन लेने के लिए बिजली ऑफिस के कर्मचारी के पास जाना होता था. जहाँ कर्चारियो की लापरवाही और घूसखोरी का भी सामना करना होता था. एवं मीटर और बिल बनने में सालों लग जाते थे इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने बिजली कनेक्जशन लेने के लिए ऑनलाइन फैसिलिटी सभी लोगो के दे दिया है.

(Electricity Connection) बिजली कनेक्शन क्या है ? एवं कितनी प्रकार की होती है

Bihar Me Bijali Connection Kaise Le  जब कोई हम न्यू घर बनाते है उसमे हमें बिजली की आवश्यकता पड़ती बिजली उपयोग करने से पहले हमें विधुत कनेक्शन लेने पड़ते है उसके बाद ही हम विधुत का उपयोज करते है अगर बिना विधुत कनेक्शन लिए हुए ही विधुत का उपयोग करते हुए पकडे जाने पर क़ानूनी करवाई या जेल भी हो सकती है इसीलिए हमें किसी भी purpose के लिए विधुत की जरूरत पड़ती है तो हमें पहले विधुत कनेक्शन लेने पड़ते है . विधुत कनेक्शन अलग अलग कामो के लिए अलग-अलग होतो है जैसे-घरेलु उपयोग के लिए हमें डोमेस्टिक कनेक्शन लेने होते है. छोटे दुकान के लिए कमर्शियल कनेक्शन लेने होते है. कृषि पटवन के लिए हमें एग्रीकल्चर कनेक्शन लेने पड़ते है. उसी तरह से अगर आपको अगर आटा-चक्की मिल/बिल्डिंग शॉप/टावर एवं हैवी लोड थ्री फेज की कनेक्शन के लिए इंडस्ट्रियल कनेक्शन लेने पड़ते है. हर घर नल जल योजना के लिए हमें हर घर नल कनेक्शन लेने पड़ते है |

घरेलू बिजली कनेक्शन क्या है ?

घर में सामान्य उपयोग के लिए जैसे – बल्ब, पंखा, कूलर, एयर कंडीशनर (AC), टीवी, फ्रीज़, घरेलु पानी पम्प आदि के उद्देश्य से उपयोग किये जाने वाले बिजली को घरेलु कनेक्शन कहा जाता है। घरेलु कनेक्शन में व्यावसायिक उपयोग की अनुमति नहीं दिया जाता है। इसमें सिंगल फेज की जरुरत ज्यादा पड़ती है। लेकिन जरुरत के अनुसार 3 फेज का कनेक्शन भी लगवाते है।

घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए कोई कठोर नियम नहीं बनाये गए है। लेकिन आपको इसके दिशा निर्देश के अनुसार ही कनेक्शन मिलता है। इसे आप नीचे पढ़ सकते है –

  • नया बिजली कनेक्शन बिना मीटर के नहीं दिया जाएगा।
  • बिजली मीटर डिजिटल रहेगा।
  • आवेदक मूल निवासी होना चाहिए।
  • जहाँ कनेक्शन लगवाना है उसका पेपर होना चाहिए।
  • प्रतिमाह बिजली बिल का भुगतान करना होगा।
  • बिजली बिल नहीं पटाने की स्थिति में विभाग कभी भी आपका कनेक्शन काट सकता है।
  • घरेलु कनेक्शन का उपयोग व्यावसायिक कार्य हेतु नहीं किया जा सकेगा।
  • उपभोक्ता ऑनलाइन या ऑफलाइन बिल भुगतान कर सकेंगे।

(Electricity Connection )बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

  • Id Proof Ex-Adhar Card/Voter Id Card/Pan Card/Passport/Driving Licence/Ration Card इनमे से कोई एक प्रूफ देने होते है
  • Address Proff Ex-
  • Id Proof Ex-Adhar Card/Voter Id Card/Pan Card/Passport/Driving Licence/Ration Card इनमे से कोई एक प्रूफ देने होते है
  • Address Proff Ex-Adhar Card/Voter Id Card/Pan Card/Passport/Driving Licence/Ration Card इनमे से कोई एक प्रूफ देने होते है
  • 1 Photo
  • Mobile Number
  • Ownership Land Receipt जिस परिसर के लिए आप कनेक्शन लेना चाहते है उस परिसर का जमीन का रसीद चाहिए अगर आप जिस परिसर के लिए कनेक्शन लेना चाहते है वहा आप रेंट पे रहते है तो आपको एक Affidifit Sdo Level से बनवाकर देने होंगे

नोट:-यहाँ पे जो आप जमींन का रसीद देंगे वो रसीद Candidate या उनके पिता के नाम से ही होना चाहिए अगर आपका जमींन का रसीद अंकल /दादा/दादी/चाची/भाई/बहन के नाम से है तो उस स्थिथि में आपको भी Affidiffit SDO Level से बनवाने होंगे.

(Bijali Connection) बिहार में बिजली कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन कैसे करे ?

  • बिजली कनेक्जशन लेने के लिए अगर आप साउथ बिहार के अंतर्गत आते है तो आपको SBPDCL.CO.IN के वेबसाइट पे जाने होंगे अगर आप नार्थ बिहार के अंतर्गत आते है तो आपको NBPDCL.CO.IN के वेबसाइट पे जाने होंगे जिसका लिंक निचे दिए गए लिंक सेक्शन में दिया गया है.
  • सबसे पहले Left Section में न्यू कनेक्शन का आप्शन मिलेगा उसमें New Services Connection पे क्लिक करे उसके बाद उसमे मोबाइल नंबर एवं जिला का नाम सेलेक्ट करके Generate Otp Pe Click करे.
  • उसके बाद न्यू पेज खुल जायेगा उसमे आप Connection Ka Type Choose करे जैसे-डोमेस्टिक/कमर्शियल/इंडस्ट्रियल/हर घर नल जल
  • उसके बाद Connection Details में LT Option Choose करे
  • उसके बाद एड्रेस डिटेल्स फिल करने के बाद Tariff/Phase & Load Choose करे.
  • And Then Attach Documents Ex-Address Proof/ Photo/Land Receipt and Then Submit.
  • One Request No Generate होगा उसे सुरक्षित रख ले
  • अप्लाई होने के बाद आपकी डाक्यूमेंट्स की जाँच होती है डाक्यूमेंट्स सही होने के बाद आपकी डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन आप्शन कम्पलीट कर दी जाती है.
  • उसके बाद Dues Verification की जाती है की आपके पहले से कोई कनेक्शन तो नहीं है जिसकी पेमेंट बकाया हो और आप दूसरी कनेक्शन ले रहे हो अगर ऐसा पाया जाता है तो आपकी आवेदन रद्द कर दी जाती है अगर ऐसा नहीं है तो आपकी Dues Verification Option Complete कर दी जाती है.
  • And Then Check Technical Feasibility इसमे ये देखा जाता है की आप जिस परिसर के लिए कनेक्शन लेना चाहते है उस परिसर तक विभाग की तार पोल पहुची हुई है की नहीं अगर पहुची हुई है तो आपकी Technical Feasibility Option Complete कर दी जाती है.
  • उसके बाद आपके परिसर में मीटर लगा दी जाती है एवं १५ दिनों में आपकी बिल generate कर दी जाती है .

नोट:-खेती/पटवन कनेक्शन लेने के लिए आप ऑनलाइन अपलाई नहीं कर सकते पहले ये आप्शन विभागीय साईट पे थी मगर currently ये आप्शन आपको नहीं मिलेगी इसके लिए आपको बिजली ऑफिस जाकर Jee साहेब से मिलकर कनेक्शन अप्लाई करवाने होगे.

Electricity Connection Online Important Dates & Fee

Important Datesfee
ऑनलाइन बिजली कनेकशन लेने हेतु कोई भी डेट नही रखा गया है.. आप कभी भी बिजली कनेक्जशन के लिए ऑनलाइन कर सकते हैCategory & Load के हिसाब से पैस आपके फर्स्ट बिल में आती है एवं कुछ पेमेंट Installment में आती है.

Electricity Connection Online Important Links

Electricity Online Connection Process Video linkClick Here
SBPDCL Online Connection ApplyClick Here
NBPDCL Online Connection ApplyClick Here
Connection Status CheckClick Here
NBPDCL Official WebsiteClick Here
SBPDCL Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top