How To Disconnect Bijali Connection | Bijali Connection Band Kaise Karwaye | Bihar Biajli Bill Closed Process

हम इस पोस्ट के माध्यम से ये जानेंगे की आप बिजली बिल को कैसे बंद करवाएंगे. अगर आप बिहार के निवासी हैं अगर आप साउथ बिहार या नॉर्थ बिहार से बिलॉन्ग करते हैं और अपनी बिजली कनेक्शन को किसी भी कारण बस बंद करवाना चाहते हैं हमेशा के लिए उसको डिस्कनेक्ट करवाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि किस तरह से आप अपने बिजली कनेक्शन को बंद करवाएंगे.

What Process To Disconnection Bijali Connection Permanently

अगर आप बिहार के निवासी हैं और आप अपना बिजली कनेक्शन को हमेशा के लिए बंद करवाना चाहते हैं चाहे आपका कनेक्शन घरेलू हो या दुकान का हो या आटा चक्की मिल का हो या एग्रीकल्चर का हो किसी भी प्रकार की आपकी बिजली कनेक्शन है आप बिहार के निवासी हैं और आप अपना बिजली कनेक्शन को जो है बंद करवाना चाहते हैं तो पहले आपको जो बिजली का बिल है उसको आपको जमा करना होगा. उसके बाद आपको एक बिजली कनेक्शन को बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन लिखना होगा एप्लीकेशन आप कैसे लिखेंगे उसकी डिटेल्स आपको नीचे बताई गई है

How To Installed New Or Burnt Defective Meter Online

How To Write Application For Electricity Disconnection Permanently

सेवा में,

सहायक विद्युत अभियंता

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल………………

विषय:-बिजली कनेक्शन को परमानेंटली बंद करने के संबंध में

महाशय,

सेवा में सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं……………………..पिता…………….ग्राम………….. पोस्ट…………. थाना………………. जिला……………… के अस्थाई निवासी हूं मैं अपना बिजली कनेक्शन किसी कारण बस हमेशा के लिए बंद करवाना चाहता हूं मैं अपनी बिजली बिल को पूरा जमा कर दिया हूं जिसकी उपभोक्ता संख्या………………. एवं मीटर संख्या………….. है. मुझे अब इस कनेक्शन की जरूरत नहीं है इसलिए मैं इस कनेक्शन को हमेशा के लिए बंद करवाना चाहता हूं.

अतः श्रीमान श्री नरम निवेदन है कि मेरी बिजली कनेक्शन को हमेशा के लिए बंद कर दी जाए इसके लिए मैं श्रीमान का सदा आभारी रहूंगा

विश्वासभाजन

नाम…..

पिता का नाम…….

फुल ऐड्रेस डीटेल्स आफ कनेक्शन

उपभोक्ता संख्या……………….

मोबाइल नंबर………….

आवेदन लिखने के बाद लाइन कटवाने के लिए आगे क्या प्रक्रिया है ?

आवेदन लिखने के बाद लाइन कटवाने के लिए डिस्कनेक्शन रसीद कटवाने होते हैं जिसके लिए अलग अलग चार्ज होते हैं . घरेलू कनेक्शन के लिए लाइन डिस्कनेक्ट करवाने के लिए दो रिसिप्ट कटवाने होते हैं एक रसीद 236 रुपए का कटता है जो मीटर रिमूवल चार्ज होते हैं एवं एक रसीद 89 रु की कटता है वह लाइन कटवाने की रसीद कटती है वह रसीद बिजली विभाग के काउंटर से कटती है आवेदन के साथ आपको रसीद की अमाउंट जमा करने के बाद दो रिसिप्ट आपको कट कर मिल जाती है.

Disconnection Receipt कटवाने के बाद क्या करें?

डिस्कनेक्शन रिसिप्ट काटने के बाद वह आवेदन आपका क्षेत्र ऑफिस जहां पर आपके जूनियर इंजीनियर बैठते हैं वहां पर आ जाती है उसके बाद लाइनमैन उस एरिया का आपके परिसर में जाते हैं और आपकी मीटर को उखाड़ कर लाइन को Pole से उतार देते हैं. उसके बाद मीटर के मन पठन Reading को आवेदन पर लिख देते हैं. फिर एक लेटर इशू किया जाता है जूनियर इंजीनियर साहब के द्वारा उसके बाद लेटर पर साइन करके डिवीजन ऑफिस उसे लेटर को भेज देते हैं परमानेंट डिस्कनेक्शन के लिए क्योंकि परमानेंट डिस्कनेक्शन सहायक विद्युत अभियंता के द्वारा किया जाता है.

How To Online Complain In Electricity Board

Meter उखाड़ने के बाद एवं लेटर भेजने के बाद क्या प्रोसेस करने होते हैं?

जब आपके परिसर से विद्युत मीटर एवं विद्युत तार को उतार दिया जाता है एवं आपके मीटर का रीडिंग लिखकर जूनियर इंजीनियर साहब को दे दिया जाता है जिसमें आपके उपभोक्ता संख्या….. आपका नाम…. एवं आपका एड्रेस आपका मीटर संख्या का रीडिंग को लिखकर डिवीजन ऑफिस सहायक विद्युत अभियंता के पास फाइनल डिस्कनेक्शन के लिए लेटर से भेज देते हैं. लेटर सहायक विद्युत अभियंता को भेजने के बाद उपभोक्ता को एक बार डिवीजन ऑफिस जहां पर सहायक विद्युत अभियंता बैठते हैं वहां पर जाना होता है और उसके बाद वहां पर आपका फाइनल बिल जनरेट किया जाता है जो फाइनल बिल अमाउंट जनरेट किया जाता है उसकी पेमेंट आपको वहां पर करनी होती है उसके बाद आपकी लाइट को परमानेंटली बंद कर दी जाती हैं.

नोट:-जब आपकी फाइनल बिल जनरेट की जाती है उसमें आपकी सिक्योरिटी अमाउंट कनेक्शन लेने के टाइम में जमा होती है वह सिक्योरिटी अमाउंट आपकी डिडक्ट कर दी जाती है.

How To Disconnect Bihar Electricity Bill Permanently Some Important Link

How To Disconnect Electricity Bill PermanentlyVideo Link
Why Bijali Bill Make Double & Its Solutions कॉफी दिखाओVideo Link
How To Installed New MeterVideo Link
Suvidha App Kya HaiVideo Link
How To Apply Electricity ConnectionVideo Link
Md/LK/Ok Kya Hai Video Link
Why Bill Make MD/LK & Its SolutionsVideo Link
SBPDCL Official WebsiteClick Here
NBPDCL Official WebsiteClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top