गूगल ने लांच किया डेली लिसन फीचर निया की दिग्गज आइटी कंपनी गूगल ने ‘डेली लिसन’ नाम से एक नया ऑडियो फीचर शुरू किया है. यह आपकी पसंद और रुचियों के आधार पर पांच मिनट या उससे ज्यादा के एपिसोड बना सकता है. ये एपिसोड आपके द्वारा पसंद की जाने वाली खबरों और
कहानियों का सारांश देते हैं. इसे गूगल ऐप के सर्च बार के नीचे ‘स्पेस’ कैरोसेल में देखा जा सकता है. ‘डेली लिसन’ पर टैप करने पर एक प्लेयर खुलता है, जो आपके लिए तैयार ऑडियो एपिसोड चलाता है.
Google Daily Listen Features 2025: Overviews
आर्टिकल का प्रकार | Google Daily Listen Features |
आर्टिकल का नाम | Google Daily Listen Features |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब्साइट | Click Here |
Google Launched Daily Listen Features New Update 25
गूगल ने लांच किया डेली लिसन फीचर निया की दिग्गज आइटी कंपनी गूगल ने ‘डेली लिसन’ नाम से एक नया ऑडियो फीचर शुरू किया है. यह आपकी पसंद और रुचियों के आधार पर पांच मिनट या उससे ज्यादा के एपिसोड बना सकता है. ये एपिसोड आपके द्वारा पसंद की जाने वाली खबरों और
कहानियों का सारांश देते हैं. इसे गूगल ऐप के सर्च बार के नीचे ‘स्पेस’ कैरोसेल में देखा जा सकता है. ‘डेली लिसन’ पर टैप करने पर एक प्लेयर खुलता है, जो आपके लिए तैयार ऑडियो एपिसोड चलाता है.
डेली लिसन’ फीचर की खासियत
डेली लिसन में ऑडियो के साथ टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्ट भी दिखता है. इसमें पॉडकास्ट जैसा अनुभव मिलता है, जिसमें आप प्ले/पॉज, 10-सेकंड रिवाइंड और
प्लेबैक स्पीड बदल सकते हैं. अगर आप सिर्फ टेक्स्ट पढ़ना चाहते हैं, तो ऑडियो म्यूट कर सकते हैं. एपिसोड को पसंद या नापसंद करने के लिए
थंब्स अप/डाउन का विकल्प दिया गया है. स्क्रीन पर संबंधित कहानियों को देखने और उनकी जानकारी खोजने की सुविधा भी है.
ऐसे करें इस फीचर का इस्तेमाल
- यह फीचर फिलहाल यूएसए में एंड्रॉयड और आइ ओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है. जल्द ही इसे इंडियन यूजर्स के लिए भी रोल आउट किया जा सकता है. इसे गूगल ऐप के ऊपरी-बाएं कोने से सर्च लैब्स में ऑन किया जा सकता है.
- इस नये फीचर को स्मार्टफोन में ऑन करने के एक दिन बाद यूजर्स को गूगल सर्च बार के नीचे स्पेस कैरोसेल में ‘मेड फॉर यू’ लेबल वाला डेली लिसन कार्ड दिखायी देगा.
- कार्ड पर क्लिक करने से एक फुल-स्क्रीन प्लेयर लॉन्च हो जायेगा, जो यूजर्स से थम्स अप या थम्स डाउन करके फीडबैक भी मांगेगा.
- इस एआइ फीचर के साथ आपको ऑडियो कंट्रोल करने के लिए प्ले, पॉज, रिवाइंड करने और म्यूट करने के लिए भी कुछ कंट्रोल मिलेगे.
- यह फीचर गूगल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का हिस्सा है और यूजर्स को नयी जानकारी और अनुभव प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.