आज के समय में लगभग हर प्रोफेशनल व्यक्ति लैपटॉप का इस्तेमाल जरूर करता है. लैपटॉप में ऐसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स और डाटा मौजूद
रहते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण और गोपनीय होते हैं. इसलिए लोग अपने लैपटॉप में पासवर्ड सेट करके रखते हैं, ताकि कोई छेड़छाड़ न कर सके.
अगर आप लैपटॉप में पुराने तरीका का पासवर्ड डालकर ऊब चुके हैं, तो अब आप ‘पिक्चर पासवर्ड’ के माध्यम से अपने लैपटॉप को लॉक
करके सिक्योर रख सकते हैं. पिक्चर पासवर्ड विंडो लैपटॉप में मिलने वाला एक सीक्रेट फीचर है, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है.
इस तरीके से आप एक तस्वीर को अपने लैपटॉप का पासवर्ड बना सकते हैं.
Desktop/Laptop Picture Password Jan 2025: Overviews
आर्टिकल का प्रकार | Desktop/Laptop Picture Password |
आर्टिकल का नाम | Desktop/Laptop Picture Password |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब्साइट | Click Here |
Desktop/Laptop Picture Password New Features Launched 25
आज के समय में लगभग हर प्रोफेशनल व्यक्ति लैपटॉप का इस्तेमाल जरूर करता है. लैपटॉप में ऐसे बहुत सारे डॉक्यूमेंट्स और डाटा मौजूद
रहते हैं, जो काफी महत्वपूर्ण और गोपनीय होते हैं. इसलिए लोग अपने लैपटॉप में पासवर्ड सेट करके रखते हैं, ताकि कोई छेड़छाड़ न कर सके.
अगर आप लैपटॉप में पुराने तरीका का पासवर्ड डालकर ऊब चुके हैं, तो अब आप ‘पिक्चर पासवर्ड’ के माध्यम से अपने लैपटॉप को लॉक
करके सिक्योर रख सकते हैं. पिक्चर पासवर्ड विंडो लैपटॉप में मिलने वाला एक सीक्रेट फीचर है, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं है.
इस तरीके से आप एक तस्वीर को अपने लैपटॉप का पासवर्ड बना सकते हैं. लैपटॉप पिक्चर पासवर्ड में आपको बस स्क्रीन पर दिख रही तस्वीर पर तीन जगह क्लिक करना होता है. इन तीन जगह क्लिक करते ही आपका लैपटॉप आसानी से अनलॉक हो जाता है. यह फीचर उन लोगों के लिए काफी मजेदार
साबित हो सकता है, जो लैपटॉप में हर दिन कुछ नया करना पसंद करते हैं. साथ ही यह आज के डिजिटल दौर में साइबर अटैक व पासवर्ड हैकिंग के लिहाज से भी काफी सिक्योर तरीका है. इस तरह के लॉक को हैकर्स द्वारा भी हैक नहीं किया जा सकता है. ऐसे में आप इन आसान टिप्स को फॉलो करके अपने विंडो लैपटॉप में पिक्चर पासवर्ड सेट कर सकते हैं.
इस तरह करें सेट
- सबसे पहले अपने लैपटॉप में विंडो + आइ प्रेस करें.
- फिर सर्च में जाकर ‘पिक्चर पासवर्ड’ सर्च करें.
- ·अब आपके सामने ‘सेट अप ए पिक्चर पासवर्ड’ का ऑप्शन आयेगा. आपको ‘सेट अप ए पिक्चर पासवर्ड’ वाले ऑप्शन को चुनना है. · इसके बाद अगली विंडो में आपको कई ऑप्शन दिखायी देंगे. आपको स्क्रॉल डाउन करके ‘ पिक्चर पासवर्ड’ वाले ऑप्शन को चुनना है.
- ·इस ऑप्शन पर क्लिक कर’ एड’ ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद आपको लैपटॉप का पासवर्ड डालना होगा.
- ·अब आपके सामने एक पिक्चर ओपन हो जायेगी.
- पिक्चर पासवर्ड सेट करने के लिए आपको स्क्रीन पर दिख रही पिक्चर में कहीं 3 जगह क्लिक करना है. ये तीन क्लिक आपके लैपटॉप का पासवर्ड सेट हो जायेंगे.
- ·अब आपको लैपटॉप ओपन करने के लिए पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. आपको बस सामने दिख रही फोटो के उन तीन हिस्सों पर क्लिक करना है.
- इस पर क्लिक करने के बाद आपका लैपटॉप आसानी से अनलॉक हो जायेगा.