Bihar Murgi Palan Yojana| मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार देगी सब्सिडी जानें पूरी जानकारी

Bihar Murgi Palan Yojana| मुर्गी फार्म खोलने के लिए सरकार देगी सब्सिडी जानें पूरी जानकारी

बिहार मुर्गी पालन योजना : – पशु एवं मत्स्य संस्था विभाग के द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना के शुरुआत की गई है जिसके माध्यम से इच्छुक किसान उद्यमी या फिर इच्छुक उम्मीदवार को मुर्गी खरीदने के लिए ₹4,00,00,00 तक का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

हम आपको आज इस आर्टिकल की मदद से इसके आवेदन प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज योग्यता चयन प्रक्रिया अनुदान की राशि इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक से बताएंगे।

बिहार मुर्गी पालन योजना

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजन
योजना का नामबिहार मुर्गी पालन योजना
विभागपशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
आवेदन की तिथि13-09-2024 से 13-10-2024
Official WebsiteClick Here

बिहार मुर्गी पालन योजना

विज्ञापन प्रकाशन के पश्चात ऑनलाइन लिंक खुलने के 30 दिनों (लेयर फार्म हेतु) 21 दिनों (ब्रायलर फार्म हेतु) के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति इस योजना हेतु विभागीय वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/ahd  पर दिए गए लिंक पर जाकर अपने आधार संख्या/वोटर कार्ड संख्या से पंजीकरण कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां : –

  • आवेदन का प्रकार – ऑनलाइन
  • आवेदन करने की तिथि – 13 सितंबर 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 4 अक्तूबर 2024 (ब्रायलर फार्म हेतु)
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 13 अक्तूबर 2024 (लेयर फार्म हेतु)
कोटी एवं मुर्गी फॉर्म की क्षमता अनुदान राशि
कोटी

सामान्य जाति

मुर्गी फार्म की क्षमता

10000 लेयर

इकाई लागत का प्रतिशत – 30%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

₹ 30 लाख रुपये
कोटी

सामान्य जाति

मुर्गी फार्म की क्षमता

5000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत – 30%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

₹ 14.55 लाख रुपये
कोटि

सामान्य जाति

मुर्गी फार्म की क्षमता

3000 लेयर
इकाई लागत प्रतिशत – 30%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

₹ 3 लाख रुपये
कोटि

अनुसूचित जाति व जनजाति

मुर्गी फार्म की क्षमता

10000 लेयर
इकाई लागत प्रतिशत – 40%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

₹ 40 लाख रुपये
कोटि

अनुसूचित जाति व जनजाति

मुर्गी फार्म की क्षमता

5000 लेयर
निकाय लागत प्रतिशत -40%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

₹ 19.40 लाख रुपये
कोटि

अनुसूचित जाति व जनजाति

मुर्गी फार्म की क्षमता

3000 लेयर

इकाई लागत प्रतिशत – 50%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

₹ 5 लाख रुपये
  • इस योजना के माध्यम से आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से आपको मुर्गी खरीदने के अधिकतम ₹4000000 तक का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना मैं स्वलागत  से फार्म खोलने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के मदद से बेरोजगार युवक अपना स्व-रोजगार कर सकते हैं।

बिहार मुर्गी पालन योजना के लिये पात्रता

पी। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी के पास कुछ योग्यता होना जरूरी है

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
  • मुर्गी पालन के लिए प्राप्त जमीन चाहिए।
  • अधिकारियों द्वारा बताया गया योग्यता की पूरी होनी चाहिए।
  • वंचित भूमि क साक्ष्य : -अद्यतन लगान रसीद/एल0पी0सी0, लीज इकरारनामा, नजरी नक्शा
  • वांछित राशि का साक्ष्य : – पासबुक,एफ0डी0,अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशि अंकित हो)
  • प्रशिक्षण : सरकारी संस्थानों से मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • अनु० जाति एवं अनु० जन जाति के आवेदक हेतु : जाति प्रमाण पत्र
  • अन्य : फोटो, आधार, वोटर आई0डी0, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र
  • आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंग आप हो नीचे दिया गया है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Page खुल जाएगा।
  • आपके सामने पहले आधार नंबर और मोबाइल नंबर की मदद से अपना रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको  Login Details आपके नंबर पर मिल जाएंगे।
  • लॉग इन करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा।
  • आप आवेदन को सही जानकारी के साथ भरेंगे और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • अंत में आपको सबमिट के बटन प्लग पर क्लिक कर अपने आवेदन को सबमिट कर देना है।
  • लाभुकों का चयन “पहले आओ, पहले आओ’ के आधार पर किया जाएगा।
  • लाभुकों के चयन में स्वलागत से मुर्गी फार्म स्थापित करने तथा मुर्गी पालन में प्रशिक्षण  प्राप्त आवेदन को प्राथमिकता दी जाएगी।
Apply LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Official NotificationClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Instagram Click Here
TwitterClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top