Bihar Krishi Input Anudan Yojana| फसलों के नुकसान पर मिलेंगे ₹45000 हर किसान भाइयों को

Bihar Krishi Input Anudan Yojana| फसलों के नुकसान पर मिलेंगे ₹45000 हर किसान भाइयों को

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना : –बिहार राज्य कृषि विभाग के द्वारा बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 का आवेदन शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी किसानों को जिनका फसल बाढ़ के कारण क्षति हुआ है उन्हें ₹45000 तक का अनुदान दिया जाएगा।

इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सभी ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आप सभी को आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया ,पात्रता इत्यादि पूरी जानकारी हम इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक से बताएंगे।

बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना

आर्टिकल का प्रकार सरकारी योजना।
आर्टिकल का नामबिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना
विभाग का नामकृषि विभाग बिहार सरकार
लाभअनुदान की राशि रु. 45,000/- तक
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
आवेदन तिथि5अक्टूबर 2024
आधिकारिक वेबसाइटhttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार कृषि विभाग के द्वारा सभी किसानों के लिए एक नई सूचना जारी की गई है कि जिसके माध्यम से बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों के लिए किसानों को ₹45000 तक की अनुदान दिया जाएगा। अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा। 5 अक्तूबर 2024 से शुरू किया जाएगा।

    बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी के पास निम्नलिखित पत्र था होना जरूरी है।

    • किसान बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
    • किसान के फसल का छती बाढ़ /वर्ष के द्वारा हुआ हो।
    • प्रत्येक किसान को अधिकतम 2 हेक्टेयर की खेती का अनुदान दिया जाएगा।

        बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना के द्वारा मिलने वाला लाभ

        बिहार कृषि इनपुट या अनुदान योजना 2024-25 के माध्यम से सभी किसानों को निम्नलिखित लाभ प्रदान किए जाएंगे।

        1. वर्षाश्रित (असिंचित) फसल क्षेत्र के लिए यह ₹8500 प्रति हेक्टेयर
        2. सिंचित क्षेत्र के लिए ₹17000 प्रति हेक्टेयर।
        3. शाश्वत/बहु वर्षीय फसल के लिए ₹22500 प्रति हेक्टेयर
        4. यह अनुदान प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर के लिए दिया जाए होगा।
        5. कृषि इनपुट अनुदान सभी पंजीकृत रैयत एवं गैर रैयत किसान को दिया है।
        • आधार कार्ड
        • बैंक पास बुक
        • किसान रजिस्ट्रेशन नंबर
        • खेती की गई जमीन का विवरण
        • अन्य जरूरी दस्तावेज

        बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी को निम्न चरणों का पालन करना होगा।

        1. सबसे पहले कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
        2. आधिकारिक वेबसाइट के होमपेज पर आपको ऑनलाइन सेवाएँ के विकल्प के अंतर्गत बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना 2024-25 के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा।
        3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको किसान पंजीकरण संख्या को भरना है और सर्च के बटन पर क्लिक करना है।
        4. सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा।
        5. सभी जानकारियों को सही से भरना होगा।
        6. जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करें।
        7. अंतिम सबमिट करने के पहले अपने आवेदन का मिलान कर ले ना हैं और सबमिट कर देना है।
        • आवेदन प्राप्त की तिथि 5 अक्तूबर से है।
        • आवेदन सबमिट होने के बाद यदि आवेदन में कोई त्रुटि हो तो त्रुटि का बदलाव 48 घंटे के अंदर कर लें अन्यथा आवेदन उसी रूप में 48 घंटों के बाद संबन्धित कृषि समन्वयक को जांच हेतु अग्रसारित हो जायेगा और संबंधित त्रुटि में कोई भी बदलाव संभव नहीं होगा।
        • थी के बाद किसी भी तरह का अपडेट नहीं किया जा सकता।
        • आवेदन के अंतिम तिथि के बाद 48घंटे तक अपडेट मान्य है।
        Apply Onlineclick here
        Official NotificationClick Here
        Join Telegram ChannelClick Here
        Instagram Click Here
        TwitterClick Here
        Join WhatsApp ChannelClick Here

        Leave a Comment

        Your email address will not be published. Required fields are marked *

        Scroll to Top