Bihar Jamin Jamabandi Transfer : ऐसे करे अपने दादा,परदादा और पिता की जमीन का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू कर दिये गये हैं. जो जमीन मालिक अपनी जमीन बेचना चाहते हैं उन्हें अब इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया शुरू होने से कई जमीनों की रजिस्ट्री अचानक बंद हो गई है. इस नये नियम से सभी जमीन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है.

Bihar Jamin Jamabandi Transfer : Overviews

Name of The ArticleBihar Jamin Jamabandi Transfer : ऐसे करे अपने दादा,परदादा और पिता की जमीन का अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन
Post TypeGOVT New Rules
Rules NameBihar Jamin Registry
Departmentsराजस्व भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार
Official Websitehttps://biharbhumi.bihar.gov.in
Apply ModeOnline/Offline
Official Websitehttps://crsorgi.gov.in/web/index.php/auth/login
Bihar Jamin Jamabandi Transfer Short DetailsBihar Jamin Registry New Rules 2024: बिहार सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग द्वारा जमीन रजिस्ट्री को लेकर नये नियम लागू कर दिये गये हैं. जो जमीन मालिक अपनी जमीन बेचना चाहते हैं उन्हें अब इस नई प्रक्रिया से गुजरना होगा। बिहार में जमीन रजिस्ट्री की नई प्रक्रिया शुरू होने से कई जमीनों की रजिस्ट्री अचानक बंद हो गई है. इस नये नियम से सभी जमीन मालिकों की परेशानी बढ़ गयी है.

Bihar Jamin Registry New Rules 2024

अपने दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को अपने नाम पर करवाने के लिए कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप अपने अपने दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवा सकते है | अपने दादा, परदादा या फिर पिता जी की जमीन को अपने नाम पर निबंधित करवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजो की जरूरत होगी इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

  • मृत व्यक्ति के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • बंटवारा कागजात
  • वंशावली
  • जमीन के कागजात
  • पहचान पत्र
image

बिहार जमीन रजिस्ट्री नया नियम

भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन व
विक्रय कर सकते हैं जिनके स्वयं के नाम से जमाबंदी / होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंव
संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां / होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं,

पूर्वजों का जमीन ऐसे कारण अपने नाम जमाबंदी/ होल्डिंग

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: पूर्वजों का जमीन अपने नाम से जमाबंदी/ होल्डिंग करने के लिए राजस्व भूमि सुधार विभागबिहार सरकार के द्वारा बिहार के सभी अंचलों के हलकों मेंविशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को किया जा रहा है। विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अधतनीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा एबिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन कि जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अधतनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

राजस्व भूमि सुधार विभाग बिहार सरकार नोटिस जारी

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: भूमि के क्रय-विक्रय में आपसी झगड़े एवं धोखाधड़ी को समाप्त करने के लिए नवीन प्रावधान के तहत अब केवल वे ही व्यक्ति जमीन व विक्रय कर सकते हैं जिनके स्वयं के नाम से जमाबंदी / होल्डिंग कायम हो। जिन परिवारों में अभी तक पूर्वजों के नाम से ही जमाबंव संधारित है एवं उन्होंने अभी तक आपसी बंटवारा कर अपने-अपने नाम से जमाबंदियां / होल्डिंग कायम नहीं कराई हैं,

उनकी सहूलियत लिए राज्य के सभी अंचलों के सभी हल्कों में विशेष शिविरों का आयोजन प्रत्येक मंगलवार, बुधवार एवं गुरूवार को किया जा रहा है।विशेष शिविरों में केवल जमाबंदियों के अधतनीकरण हेतु आवेदन स्वहस्ताक्षरित वशावली, सभी फरिकेनों द्वारा हस्ताक्षरित बंटवारानामा ए बिना खाता, खेसरा, लगान, रकबा वाले जमाबंदियों के परिमार्जन हेतु साक्ष्य के साथ प्राप्त किए जाएँगे। शिविर में ही इनका सत्यापन कि जाएगा एवं तत्पश्चात् नियमानुसार आवेदनों को निष्पादित कर जमाबंदी अधतनीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

image 1

Bihar Jamin Registry New Rules 2024: इसलिए लगाई गई नया नियम

जैसे कि आप सभी जानते हैं कि अभी तक आप अपने जमीन का रजिस्ट्री दादा परदादा के नाम से होने की बावजूद भी वंशावली के आधार पर कर पाते थे.. ऐसे में भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया है. इससे भूमि विवाद को लेकर कई तरह की समस्याएं सामने आ गयी हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से सभी जमीन मालिकों के लिए यह फैसला लिया गया है.

Bihar Jamin Registry New Rules 2024 Some Important Links

Official Notification LinkClick Here
Official WebsiteClick Here
Daily Uses Most Important ToolsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Instagram Click Here
TwitterClick Here
Join  WhatsApp ChannelClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top