Bihar Board 10th Compartment Form 2025: वे सभी छात्र-छात्राएँ जिन्हें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2025 में कंपार्टमेंट मिला है और जो मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में बैठने वाले हैं, उनके लिए बड़ी खबर है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंट नोटिफिकेशन 2025 जारी करते हुए बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट फॉर्म 2025 भरने संबंधी तिथियाँ जारी कर दी गई हैं। इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है|
Bihar Board 10th Compartment Form 2025: Details
आर्टिकल का प्रकार | Latest Update |
आर्टिकल का नाम | Bihar Board 10th Compartment Form 2025 |
आवेदन प्रक्रिया | Online |
Start Date | 04th April 2025 |
End Date | 12th April 2025 |
Bihar Board 10th Compartment Exam 2025 Result | 31st May 2025 |
Official website | Click Here |
Bihar Board 10th Compartment Form 2025 क्या है
Bihar Board 10th Compartment Form 2025 उन छात्रों के लिए होता है जो Bihar School Examination Board (BSEB) द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की मुख्य परीक्षा में सफल नहीं हो पाते और उन्हें पुनः परीक्षा देने का अवसर मिलता है। यह फॉर्म उन छात्रों को भरने के लिए होता है जो एक या अधिक विषयों में कंपार्टमेंट (Supplementary) परीक्षा में बैठना चाहते हैं।
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2025 कोन भर सकता है
बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2025 उन छात्रों के लिए होता है जो Bihar Board Class 10th (मैट्रिक) की मुख्य परीक्षा में एक या एक से अधिक विषयों में असफल हो गए हैं, लेकिन वे उन विषयों को फिर से पास करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना चाहते हैं।
- अगर किसी छात्र ने बिहार बोर्ड 10वीं की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में असफलता प्राप्त की है, तो वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- यह फॉर्म केवल उन छात्रों के लिए है जिनके पास केवल एक या दो विषयों में कंपार्टमेंट (Supplementary) है, न कि जिनके पास तीन या उससे अधिक विषयों में असफलता है।
- छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि कंपार्टमेंट परीक्षा में केवल उन विषयों को दिया जा सकता है जिनमें वे असफल हुए हैं।
- अगर किसी छात्र ने किसी विषय में पास किया है, तो उसे उसी विषय को फिर से नहीं देना होगा।
- कंपार्टमेंट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद छात्र फिर से पास हो सकते हैं और उन्हें उनके परिणाम के अनुसार प्रमाणपत्र मिलेगा।
- बिहार बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म 2025 केवल उन छात्रों के लिए है जो 10वीं की मुख्य परीक्षा में एक या दो विषयों में असफल हुए हैं और वे उन विषयों को फिर से पास करने के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठना चाहते हैं।
Bihar Board 10th Compartment Form 2025 Fee Details
मद | शुल्क विवरण |
ऑनलाइन परीक्षा आवेदन शुल्क | सामान्य कोटि के लिए₹ 70 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 70 रुपये |
परीक्षा शुल्क | सामान्य कोटि के लिए₹ 115 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए |
विविध शुल्क | सामान्य कोटि के लिए₹ 430 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 430 रुपये |
अंक पत्र शुल्क | सामान्य कोटि के लिए₹ 170 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 170 रुपये |
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क ( सभी विषय़ो मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियो के लिए ) | सामान्य कोटि के लिए₹ 110 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 110 रुपये |
विज्ञान आन्तरिक शुल्क ( सभी विषय़ो मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियो के लिए ) | सामान्य कोटि के लिए₹ 55 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 55 रुपये |
कुल | सामान्य कोटि के लिए₹ 950 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 835 रुपये |
व्यावहारिक परीक्षा शुल्क ( केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एंव ललित कला विषय मे सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी हेतु ) | सामान्य कोटि के लिए₹ 30 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹30 रुपये |
ऑनलाइन शुल्क | सामान्य कोटि के लिए₹ 30 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 30 रुपये |
कुल | सामान्य कोटि के लिए₹ 1,010 रुप आरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC – 1) के लिए₹ 895 रुपये |
How to Apply Online for Bihar Board 10th Compartment Form 2025
- सबसे पहले आपको अपने विद्यालय के प्रधान से सम्पर्क करना होगा
- इसके बाद विद्यालय प्रधान द्वारा समिति की वेबसाइट को खोला जाएगा
- अब यहां पर ” Click Here for Secondary Compartmental and Special Examination 2025 “ का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलकर आ जाएगा
- अब यहां पर आप सभी विद्यालय प्रधानाचार्यों को अपने लॉगिन डिटेल्स को दर्ज करके पोर्टल में लॉगिन करना होगा
- पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपको Exam Type का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा
- इसके बाद आपको Student Category (Regular / Private / Ex / Betterment / Compartmental / Single Subject – English) का चयन कर उन्हें स्टूडेंट्स का पेमेंट करेंगे जिनका फॉर्म भरना है
- पेमेंट करने से पहले View Selected Students के विकल्प पर क्लिक करके जिन स्टूडेंट्स का परीक्षा फॉर्म भरना है उनका रिकॉर्ड चेक करके Check & Pay के विकल्प पर क्लिक करके पेमेंट करना होगा
- पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद Payment Receipt को डाउनलोड करके सुरक्षित रखेंगे
- पेमेंट करने के बाद Exam Type और Student Category Select करने के बाद जिन विद्यार्थियों का Payment Success होगा उन्हीं विद्यार्थियों के लिए Apply का विकल्प उपलब्ध होगा
- इसके बाद Apply ऑप्शन पर जाकर Verify करने से पहले Preview के विकल्प से Exam Form Verify करके ही Final Submit करेंगे
- यदि एग्जाम फॉर्म में
- किसी प्रकार की त्रुटि हो तो Edit Option पर क्लिक करके Correction करने के उपरान्त ही Final Submit किया जाएगा
Important Links
For Online Apply | Click Here |
Home Page | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Join WhatsApp Channel | Click Here |