बिहार बीज अनुदान 2025 मुंग तिल मूंगफली एवं अन्य फसलों के बीज ऑनलाइन शुरू जाने पुरी जानकारी| Bihar Beej Anudan 2025,

बिहार बीज अनुदान 2025 मुंग तिल मूंगफली एवं अन्य फसलों के बीज ऑनलाइन शुरू जाने पुरी जानकारी| Bihar Beej Anudan 2025

Bihar Beej Anudan 2025: बिहार कृषि विभाग के तरफ से बीज अनुदान गरमा मौसम 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गए है | इस योजना के तहत अलग-अलग फसल के बीज अनुदान के लिए आवेदन शुरू किये गये है | राज्य के ऐसे किसान जो इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है वो जल्द से जल्द इसके लिए आवेदन करे | इसके लिए आवेदन शुरू करने को लेकर बिहार राज्य बीज निगम के तरफ से ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गयी है

 इसके लिए आवेदन कब से कब तक लिए जायेंगे इसके तहत किस प्रकार से लाभ दिए जायेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है | अगर आप इस योजना के तहत लाभ लेना चाहते है तो जल्द से जल्द इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करें |

Bihar Beej Anudan 2025: Overviews

Article NameBihar Beej Anudan 2025
Article TypeSarkari Yojana 
ModeOnline
Scheme Name बिहार बीज अनुदान गरमा मौसम 
Apply Start Date Started
Apply Last Date 05 March 2025 
Official Website Click here

बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से गरमा मौसम 2024-25 के तहत अलग-अलग योजना के तहत गरमा फसलों के बिच को अनुमानित दर पर देने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | इच्छुक किसान अनुदानित दर पर विभिन्न गरमा फसलों मुंग उड़द , मूंगफली , तिल , सूर्यमुखी, संकर मक्का, स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न आदि के बीज प्राप्त के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किये गये है |

Bihar Beej Anudan के तहत बीज को लेकर कितना अनुदान दिया जायेगा इसके तहत लाभ के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे में पूरी जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है |

Bihar Beej Anudan 2025 के तहत लाभ के लिए इच्छुक किसान सुविधा अनुसार किसी Android Mobile Computer कॉमन सर्विस सेंटर वसुधा केंद्र साइबर कैफे के माध्यम से इसके लिए आवेदन कर सकते है |

    फसल का नामबीज की कोटियोजना का नामअनुमानित मूल्य (रु. प्रति कि.ग्रा.)कार्यक्रम/घटक में अनुदान की विवरणी
    स्वीट कॉर्नप्रमाणितराष्ट्रीय कृषि विकास योजना2712 से 3000मूल्य का 50% या 1500 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    बेबी कॉर्नप्रमाणित712 से 950मूल्य का 50% या 500 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    मुंगप्रमाणितखाद्य एवं पोषण सुरक्षा (कृषोन्नति योजना)-दलहन149मूल्य का 80% या 117.20 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    उड़दप्रमाणित175मूल्य का 80% या 144/ कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    मूंगफलीप्रमाणितखाद्य तेल-तेलहन (कृषोन्नति योजना)114मूल्य का 80% या 103.60 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    तिलप्रमाणित240मूल्य का 80% या 204 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    सूर्यमुखीसंकर650मूल्य का 80% या 519.52 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    संकर मक्कासंकरखाद्य एवं पोषण सुरक्षा (कृषोन्नति योजना)-कोर्स सीरियल160 से 370मूल्य का 50% या 100 / कि. ग्रा. में जो न्यूनतम हो अनुदान देय होगा |
    • इसके लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
    • वहां जाने के बाद आपको बीज आवेदन का विकल्प मिलेगा |
    • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा
    • जहाँ आपको सेशन का चयन करना होगा |
    • इसके बाद आपको पंजीकरण संख्या डालकर Search करना होगा |
    • इसके बाद आपके सामने इसका आवेदन फॉर्म खुलेगा |
    • जहाँ से आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

    Bihar Beej Anudan 2025: Important Links

    Apply LinkClick Here 
    Check Official NotificationClick Here 
    Home PageClick Here
    Join Telegram ChannelClick Here
    Instagram Click Here
    TwitterClick Here
    Join WhatsApp ChannelClick Here

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top