पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए राज्य के 10 संचालित केन्द्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग)CAT/MAT तथा प्रबंधन से संबंधित विधि पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा NET, GATE, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phill रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा यथा CLAT एवं न्यायायिक सेवाएं आदि प्रतियोगिता परीक्षा प्रत्येक व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र पर 60-60 (कुल-120) छात्र छात्राओं के दो बैच (प्रशिक्षण अवधि-6 माह) संचालित कराये जाएंगे
Bihar BC EBC Free Coaching Facilities- : Overviews
आर्टिकल का प्रकार | Bihar BC EBC Free Coaching Facilities |
आर्टिकल का नाम | मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना |
Scheme Name | Bihar BC EBC Free Coaching Facilities |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेब्साइट | Click Here |
Bihar BC EBC Free Coaching Facilities Details
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग आवेदन की मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण योजना अंतिम तिथि बिहार सरकार 31/01/2025
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राओं के लिए राज्य के 10 संचालित केन्द्रों में निःशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग)CAT/MAT तथा प्रबंधन से संबंधित विधि पाठ्यक्रम प्रवेश परीक्षा NET, GATE, JRF (CSIR), Ph.D, M.Phill रोजगार परक प्रतियोगिता परीक्षा यथा CLAT एवं न्यायायिक सेवाएं आदि प्रतियोगिता परीक्षा प्रत्येक व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केन्द्र पर 60-60 (कुल-120) छात्र छात्राओं के दो बैच (प्रशिक्षण अवधि-6 माह) संचालित कराये जाएंगे उपलब्ध सीटों में पिछड़ा वर्ग के लिए 40 प्रतिशत एवं अति पिछड़ा वर्ग के लिए 60 प्रतिशत सीट अनुमान्य है। दोनों कोटियों में छात्राओं के लिए 33 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमान्य है।
छात्र/छात्राओं के लिए सुविधा :
- छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर रू० 3,000/- (तीन हजार रूपये) मात्र की दर से प्रोत्साहन राशि।
- डिजिटल अध्ययन केंद्र
- केंद्रस्तरीय पाक्षिक एवं राज्यस्तरीय जाँच परीक्षा
- उन्नत पुस्तकालय।
- प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र।
Bihar BC EBC Free Coaching Facilities Qualification
- छात्र / छात्राएं बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
- पिछड़ा वर्ग अथवा अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों।
- छात्र/ छात्रा की आय सहित उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रू०-3,00,000/- तक होनी चाहिए।
- छात्र/ छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए
Bihar BC EBC Free Coaching Facilities Apply Process
विहित प्रपत्र में पूर्ण आवेदन-पत्र तथा दिशा-निर्देश https://state.bihar.gov.in/bcebcwelfare/CitizenHome.html से डाउनलोड किया जा सकता है।
विभागीय वेबसाइट www.bcebconline.bih.nic.in पर आवेदन किया जा सकता है। योजना से संबंधित संचालित केंद्रों की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है।
Bihar BC EBC Free Coaching Facilities Apply Some Important Links
Apply Online Link | Click Here |
Download Notification Link | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Click Here | |
Click Here | |
Join WhatsApp Channel | Click Here |