1 जनवरी 2025 से बदल जाएगा ये 7 नियम जाने पूरी जानकारी | New Rules From 1st January 2025

 1 जनवरी 2025 से बदल जाएगा ये 7 नियम जाने पूरी जानकारी | New Rules From 1st January 2025

New Rules From 1st January 2025: नए साल के आने के साथ ही सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है जो जनवरी 2025 से लागू होने जा रहे हैं जिनके बारे में आप सभी को जानना बहुत जरूरी है, आप इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके।

New Rules From 1st January 2025 Overviews

आर्टिकल का प्रकारSarkari Yojana
आर्टिकल का नामNew Rules From 1st January 2025

New Rules 1 January 2025: नए साल के आने के साथ ही सरकार ने कुछ नियमों में बदलाव किया है जो जनवरी 2025 से लागू होने जा रहे हैं जिनके बारे में आप सभी को जानना बहुत जरूरी है, आप इस लेख को अंत तक पढ़ें ताकि आपको पूरी जानकारी समझ में आ सके।

1.पेंशनर्स (किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे पैसा )- नया साल में ईपीएफओ पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलने जा रही है पेंशनर्स पेंशन राशि को किसी भी बैंक से निकाल सकेंगे उनके लिए उन्हें अतिरिक्त वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी नहीं प्रणाली से देश भर के 78 लाख से भी अधिक पेंशनर भोगी को लाभ होगा इससे लोगों के लिए अपने सेविंग का मैनेज करना और जरूरत के हिसाब से पैसे निकालना आसान हो जाएगाया सुविधा पेंशन भोगियों के लिए बड़ी राहत है आने वाले समय में पेंशनर भोगियों को भी एटीएम कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध होंगे

2. UPI को लेकर –  upi 123पे से 10000 तक का भुगतान अब कर सकते हैं भारतीय रिजर्व बैंक ने फीचर फोन (यानी बटन वाला फोन) से ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देने के लिए upi 123 पे की शुरुआत की है नया साल में इसकी ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाते हुए 5000 से ₹10000 कर दी गई हैइसके जरिए आप आसानी से किसी को ₹10000 तक भेज सकते हैं.

3. किसान क्रेडिट कार्डयोजना को लेकर – भारत देश में किसानों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में जो भी किसान चाहते हैं किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेना तो उन सभी को 1 जनवरी 2025 से नियम में बड़ा बदलाव किया गया है अब किसानों को बिना गारंटी के ₹200000 तक का लोन मिल सकेगा ऐसा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किसानों के लिए बिना गारंटी लोन की लिमिट में बाघोटरी के ऐलान के बाद संभव हुआ है पहले इसकी सीमा 160000 रखा गया था

4. GST पोर्टल पर अनिवार्य होगा एमएफए- नए साल में करदाताओं के लिए मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन अनिवार्य होगा ओटीपी जैसे एडिशनल सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ाना होगा इससे जीएसटी पोर्टल पर सुरक्षा पहले से अधिक कड़ी हो जाएगीइसके अलावा ई वे बिल केवल पिछले 180 दिनों में जारी किया जाएगा दस्तावेजों के लिए ही बनाए जा सकेंगे इसके लिए लॉजिस्टिक्स और इन्वॉइसिंग में अप टू डेट रिकॉर्ड सुनिश्चित होगा

5.बिहार के किसानों के लिए-  बिहार में भूमि सर्वे की प्रक्रिया चल रही है अब इस भूमि सर्वे की प्रक्रिया की जो अंतिम तिथि है वह पूरे 1 सालों के लिए बढ़ा दी गई है अब आप सभी लोग जुलाई 2026 तक अपना सर्वे प्रक्रिया पूरा करवा सकते हैं

6.पीएम किसान धारकों के लिए- प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना के तहत सभी किसानों को लाभ दिया जाता है ऐसे में बहुत सारे ऐसे किस है जिनके अपने नाम से जमीन नहीं है उनको भी इसका लाभ दिया जा रहा है ऐसे में सरकार इसी साल से सभी किसानों को फार्मर आईडी कार्ड बनवाना जरूरी किया गया है जिनका फार्मर आईडी कार्ड बना रहेगा उन्हीं लोगों को पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ देगी फार्मर आईडी कार्ड बनाने के लिए किसानों का अब अपने नाम से जमीन होना जरूरी है तभी उनका फार्मर आईडी कार्ड बन सकता है

7. वीजा को लेकर- अमेरिकी द्वितवास भारतीय गैर प्रवासी वीजा आवेदकों को बिना अतिरिक्त शुल्क एक बार अपॉइंटमेंट पुनर निर्धारण करने की अनुमति देगा अतिरिक्त पुनर निर्धारण के लिए पुन आवेदन और भुगतान करना होगाथाईलैंड सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अपनी ई विजा सिस्टम का विस्तार करेगाकिसी भी देश के पर्यटकआधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से वीजा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है

New Rules 1 January 2025: Important Links

Check Paper NoticeClick Here
Join Telegram ChannelClick Here
Instagram Click Here
TwitterClick Here
Join WhatsApp ChannelClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top