Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana| सरकार दे रही है किसानों को ₹20000 का लाभ

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana| सरकार दे रही है किसानों को ₹20000 का लाभ

राज्य फसल सहायता योजना : – बिहार सहकारिता विभाग के द्वारा बिहार फसल सहायता योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी किसानों को फसल क्षति के लिए अनुदान दिया जाता है। इस योजना का लाभ देने के लिए आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना होगा।

सभी इस योजना के माध्यम से खरीफ फसलों के लिए आवेदन लिया जा रहा है। अगर आपने भी अगहनी धान, भदई मकई, भदई सोयाबीन, अगहनी आलू, अगहनी बैंगन, अगहनी टमाटर और अगहनी गोभी का खेती किये हैं तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते हैं।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना

आर्टिकल का प्रकारसरकारी योजना
योजना का नामबिहार राज्य फसल सहायता योजना 2024
विभागबिहार सहकारिता विभाग।
लाभ₹7500 – ₹20000
आवेदन कैसे करेंऑनलाइन
आवेदन तिथि31 अक्तूबर 2024
Official WebsiteClick Here

बिहार फसल सहायता योजना क्या है

बिहार में खेती करने वालों किसानों के फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा गई फसल बाढ़ ,सूखा ,ओलावृष्टि इत्यादि के कारण नष्ट हो जाती है तो किसान अपनी फसल कहाँ नी शुल्क बीमा करवाकर नष्ट हो गई फसलों की सहायता राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसल पर सरकार की तरफ से सहायता राशि दी जाती है।

इस योजना के माध्यम से रबी फसल और खरीफ फसल दोनों के लिए लाभ दिया है। अभी बिहार फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ फसल के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है। खरीफ फसल के अंतर्गत आप कौन से खेती के लिए आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी नीचे दी गई है

फसल का नामजिलों का नाम
अगहनी धानराज्य के 38 जिलों के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित  ग्राम पंचायत
भदई मकईसभी अड़तीस जिलों के कुल 534 अंचल के अच्छे आदित्य ग्राम पंचायत।
भदई सोयाबीनतीन जिले में (बेगूसराय,समस्तीपुर एवं खगड़िया)
अगहनी आलू12 जिला में (पुर्णिय,पूर्वी चंपारण ,बांका, कटिहार, गया, भागलपुर, सुपौल, भोजपुर ,पश्चिम चंपारण ,मधुबनी ,पटना एवं सीवान)
अगहनी बैंगन12 जिलों में (समस्तीपुर, वैशाली, गया, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण ,कटिहार, पूर्णियां, किशनगंज ,सुपौल ,बेगूसराय ,पटना एवं बांका)
अगहनी टमाटर5 जिलों में(समस्तीपुर ,गया, भोजपुर, वैशाली एवं पटना )
अगहनी गोभी12 जिलों में ( समस्तीपुर, वैशाली ,कटिहार सुपौल ,मधुबनी ,पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण,  मधेपुरा ,बांका, किशनगंज, पूर्णियां एवं बेगूसराय )
  1. आवेदन करने की तिथि 31 अक्तूबर 2024
  2. फसल कटनी प्रयोग के सम्पादन तथा इसके फलाफल के ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं योग्य ग्राम पंचायतों का चयन: 15 फरवरी 2025
  3. चयनित ग्राम पंचायतों/ अधिसूचित क्षेत्र आवेदक किसान द्वारा दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 है इतना ही जाएंगे। ये वाला तीन को
  4. का भुगतान मार्च/अप्रैल 2025 में होगा

        बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लाभ

        अन्ना के अंतर्गत बिहार राज्य के किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेंगे जो निम्न हैं –

        • इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ मिलेगा जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सूखा और ओलावृष्टि आदि की वजह से नष्ट हो गए हैं।
        • इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार के लाभ दिए जाते हैं|
        • यदि किसान को 20% तक उसके कम का नुकसान हुआ है तो ₹7500 प्रति हेक्टेयर धनराशि का लाभ मिलेगा।
        • यदि किसानों को 20% से अधिक का हानि हुआ है तो उसे 10000 प्रति हेक्टेयर का लाभ मिलेगा।
        • फसल सहायता योजना के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के किसानों के साथ-साथ नगर पंचायत एवं नगर परिषद के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
        • इस योजना के अंतर्गत रैयत और गैर-रेयात किसानों को भी योजना का लाभ मिलेगा।
        • आधार कार्ड
        • मोबाइल नंबर
        • बैंक खाता
        • घोषणा पत्र
        • अधवन भू – स्वामित्व प्रमाण – पत्र
        • आवेदक का फोटो

        बिहार खरीफ फसल योजना का आवेदन करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को पूरा करना होगा :-

        • सबसे पहले इसके ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएं जिसका  लिंक नीचे दिया गया है।
        • वहाँ आपको ऑनलाइन सेवाओं के विकल्प पर क्लिक करना है।
        • अब आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
        • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा।
        • आप अपनी सभी जानकारियों को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
        • अंत में आवेदन को सबमिट कर देंगे।
          Apply LinkClick Here
          Official WebsiteClick Here
          Join Telegram ChannelClick Here
          Instagram Click Here
          TwitterClick Here
          Join WhatsApp ChannelClick Here

          Leave a Comment

          Your email address will not be published. Required fields are marked *

          Scroll to Top